Central Government YojanaState Government Yojana

Haryana Krishi Yantra Subsidy 2024 : हरियाणा कृषि यंत्र पर 80% सब्सिडी

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024:- हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों के लिए हमेशा ही कोशिस करती है की उनकी आर्थिक स्थिति ने सुधार हो सके । इसीलिए  कृषि विभाग हरियाणा ने Haryana Krishi Yantra Subsidy की शुरुआत कर दी है | हरियाणा सरकार के द्वारा Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत कृषि यंत्र खरीदने पर 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है |

हरियाणा सरकार ने  के कृषि मशीनरी और उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Haryana CRM Krishi Yantra Yojana 2024-25 का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण को खोल दिया है। हरियाणा फसल अवशेष प्रबंधन – खरीफ सीजन के लिए आवेदनकी अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 है। 

Haryana CRM Krishi Yantra Subsidy Yojana में भौतिक सत्यापन के बाद किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। हरियाणा फसल अवशेष प्रबंधन खरीफ  के लिए विस्तृत अधिसूचना कृषि विभाग हरियाणा द्वारा जारी की गई है। हरियाणा सीआरएम कृषि यंत्र योजना 2024

Haryana Krishi Yantra Subsidy

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को कृषि में प्रयोग होने वाले उपकरण पर खरीदने के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में 50% अनुदान प्रदान किया जा रहा है, और सहकारी समिति एफपीओ और पंचायत द्वारा किसानों के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने पर 80% का अनुदान दिया जा रहा है।

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य खेती में आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था | इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान सिंचाई संबंधी आधुनिक उपकरण आसानी से खरीद पाएंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी|

योजना का लाभ लेने के लिए किसान का www.agriharyana.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। वर्ष 2024-25 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के लिए राज्य योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। हरियाणा सीआरएम कृषि यंत्र योजना 2024  से जुड़ी पूरी जानकारी SarkariYojanaApply पर उपलब्ध है । उम्मीदवार इस लेख में पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी के बारे में भी जानें। हरियाणा सीआरएम कृषि यंत्र योजना 2024

 महत्वपूर्ण तिथियाँ

Haryana CRM Krishi Yantra Yojana के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । जिसके लिए पोर्टल पर किसान 17 जुलाई 2024 से लेकर 04 अगस्त 2024 तक पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है ।

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • एमएफएमबी पंजीकरण.
  • PPP ID./परिवार पहचान पत्र
  • जमीन संबंधित दस्तावेज/RC of Tractor
  • बैंक अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक.
  • ट्रैक्टर आर.सी.
  • भूमि धारण प्रमाण पत्र (फर्द/जमा)।

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है|
  • इस योजना के तहत किसानों को 50% से 80% तक की अनुदान राशि मिलेगी|
  • आधुनिक कृषि यंत्र के माध्यम से किसानों को सुविधा मिलेगी|
  • राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा|
  • राज्य के किसान खेती में आधुनिक उपकरणों के उपयोग से किसी उत्पादन में भी वृद्धि कर पाएंगे|

क्या है कृषि यंत्र योजना ?

सीआरएम 2024-25-ऑनलाइन आवेदन किसानों से आमंत्रित किए जाते हैं। वर्तमान रबी और खरीफ सीजन 2024 के दौरान एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान भूमि स्वामित्व की परवाह किए बिना पात्र होंगे। एक किसान अधिकतम चार प्रकार की मशीनों (यानी, बेलिंग यूनिट की 3 मशीनें और कोई अन्य मशीन) पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है।

सीआरएम 2024-25-किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। वर्तमान रबी और खरीफ सीजन 2024 के दौरान एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान भूमि स्वामित्व की परवाह किए बिना पात्र होंगे। एक किसान अधिकतम चार प्रकार की मशीनों (यानी बेलिंग यूनिट की 3 मशीनें और कोई अन्य मशीन) पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है।

Haryana Krishi Yantra Subsidy योजना के तहत आने वाले यंत्र

  • स्ट्रॉ बेलर
  • राइस ड्रायर
  • फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट
  • लेजर लैंड लेवलर
  • ट्रैक्टर ड्रिवन स्प्रे
  • पैडी ट्रांसप्लांटर
  • है रेक
  • मोबाइल श्रेडर
  • रोटावेटर
  • रीपर बाइंडर
  • ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
क्रमांक।उपकरण का नामसहायता का पैटर्न
1श्रुब मास्टर रोटरी स्लेशरमशीन की लागत का अधिकतम 50% या ( सब्सिडी की गणना के लिए विभाग द्वारा निर्धारित
दर के आधार पर ) जो भी कम हो (जीएसटी @12% सहित) अधिकतम स्वीकार्य सब्सिडी
2सुपर सीडर
3बैलिंग मशीनें
क. बेलर (राउंड-मिनी – प्रति बेल 16 किलोग्राम तक)
ख. बेलर (गोल-मध्यम – प्रति बेल 16-25 किलोग्राम तक)
सी. बेलर (गोल-बड़ा – 180-200 किलोग्राम प्रति बेल से अधिक)
घ. बेलर (आयताकार – बड़ा – 18-20 किलोग्राम प्रति बेल)
4स्ट्रॉ रेक
क. छोटी रेक
बी. बड़ी रेक

Haryana Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाएं|
    • होम पेज पर आपको Farmers Corner वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद Apply For Agriculture Schemes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
    • अब आपके सामने एग्रीकल्चर की सभी स्कीम्स आ जाएगी|
    • इसमें आपको हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पर क्लिक कर देना है|
    • जैसे ही आप अपनी स्कीम के सामने View वाले का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
    • इसमें आपको क्लिक हेयर टू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
    • अब आपसे पूछी की जानकारी आपको दर्ज कर देनी है|
    • अब आपको जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है|
    • पूरी जानकारी सही-सही व देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है|
    • इस तरह से आप हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि आप कैसे Haryana CRM Krishi Yantra Yojana में आवेदन कैसे कर सकते है और इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा । अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

👉Click Here To Join our WhatsApp Group

 

Krishi Yantra Subsidy Online Apply Link

 

Krishi Yantra Subsidy Govt Approved Company Link

 

Official Website Link

 

Sandeep Sharma

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम संदीप शर्मा है। मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूँ। मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। मेरे 3 साल के अनुभव में मैंने जॉब ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग और योजनाओं के लेखन का कार्य किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online