मुख्यमंत्री आवास योजना ड्रा लिस्ट: Haryana Awas Yojana List 2025 - Sarkari Yojana Apply

मुख्यमंत्री आवास योजना ड्रा लिस्ट: Haryana Awas Yojana List 2025

Haryana Awas Yojana List 2025: हरियाणा सरकार ने आवास योजना की ड्रॉ लिस्ट को जारी किया है। जिसके लिए पेमेंट लिंक भी पोर्टल पर जारी कर दिया गया है । मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन कराए थे । जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की ड्रॉ सूची को भी पोर्टल पर जारी किया था । जिन उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम था । उन सभी को अब प्लाट दे दिए थे, अब बाकी बचे और उम्मीदवारो को ग्रामीण आवास योजना 2.0 में दूसरे चरण में प्लाट दिए जाएँगे । जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस लेख में बताई जाएगी ।

अगर आपने भी मुख्यमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करा है तो आपको भी अपना प्लाट पाने के लिए सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा आवास योजना ड्रॉ लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना है और ऑनलाइन पेमेंट कर देनी है आगे के प्रोसेस के लिए । लेकिन पेमेंट से पहले आपको योजना की लिस्ट और पेमेंट की संपूर्ण जानकारी आपको पता होना बहुत जरुरी है । इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े । ताकि आपको संपूर्ण जानकारी मिल सके ।

Haryana Awas Yojana List

आवास योजन में कितने गज का प्लाट मिलेगा?

मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को फ्री में सरकार द्वारा प्लाट दिये जाते है । ताकि जिनके पास अपना ख़ुद का घर नहीं है । वो अपना घर बना सके । इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा आवास योजना में लाभार्थियों को गाँव में 100 गज का प्लाट और शहर में 50 गज का प्लाट दिया जाता है । इसलिए सरकार ने 2 योजना चला रखी है । एक तो मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और दूसरी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना । जिसमे अलग- अलग फॉर्म अप्लाई कराए जाते है ।

Important Dates Phase 1

  • Application Start Date : 13 August 2024
  • Application Last Date :  30 September 2024
  • 1st Plot Draw List : 24.01.2025
  • 2nd Plot Draw List : 05 May 2025

Important Dates Phase 2

  • Application Start Date : 13 August 2024
  • Application Last Date :  30 September 2024
  • 1st Plot Draw List : 14-10-2025

Phase 2 में कैसे मिलेंगे प्लॉट 

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सैनी सरकार द्वारा फेज 1 में सभी जिलो के लाभार्थियों को प्लॉट दिए गए थे, जिसमे की बहुत से योग्य लाभार्थी बच गए थे तो उन सभी के लिओये ही सरकार अब फेज 2 को लॉंच कर रही है. जिसमे सरकार ग़रीब लोगो को गांव में 100 गज और शहर में 50 गज का प्लॉट देगी। जोकि 14 अक्टूबर को सरकार द्वारा ड्रा लिस्ट निकाली जाएगी।

Haryana Awas Yojana

हरियाणा आवास योजना हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है । जो की राज्य में जिन लोगों के पास अपना घर नहीं या कोई भी व्यक्ति अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण घर बना नहीं पा रहे है । तो हरियाणा सरकार उन सभी लोगो को मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से गाँव में 100 गज का और शहर में 50 गज का प्लाट फ़्री में देगी । जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जिसके चयन के लिए सरकार द्वारा ड्रा निकाला जाएगा । जिसके जिसका नाम होगा उन सभी को फ्री में प्लाट दिया जाएगा ।

Haryana Awas Yojana List Download Online

हरियाणा आवास योजना की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिये चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
  • फिर आपने Draw लिस्ट डाउनलोड पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको सामने सभी जिलो के ड्रा लिस्ट के ऑप्सन आएँगे ।
  • आपको अपने जिले का ड्रा लिस्ट को डाउनलोड कर लेना है और अपना नाम चेक करना है ।

Haryana Awas Yojana Payment Online

  • सबसे पहले आपने ड्रा लिस्ट में अपना नाम चेक करना है ।
  • अगर आपका नाम लिंक में है तो आपको ऑफ़सियल वेबसाइट पर आ जाना है ।
  • अब आपके सामने प्लाट भुगतान का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दे ।
  • अगले चरण में आपको अपना नंबर डाल के वेरीफाई कर लेना है ।
  • फिर आपने पेमेंट कर देनी है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप Haryana Awas Yojana List 2025 को डाउनलोड कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

👉Click Here To Join our WhatsApp Group

PHASE 2 प्लॉट Draw List (Village List) Click Here
जिनका चयन हुआ है सिर्फ उनका ही लॉगिन होगा Plot Booking Link Click Here
2nd Plot Draw List (Village List)
Click Here
 1st Plot Draw List (Viilage) 24.01.2025 Click Here
Latest Govt Yojana Click Here
Official Website Click Here

Haryana Awas Yojana List FAQ

Q. मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन?

Ans. लिस्ट डाउलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।

1 thought on “मुख्यमंत्री आवास योजना ड्रा लिस्ट: Haryana Awas Yojana List 2025”

Leave a Comment

📢 Join Sarkari Job & Yojana Group
           

✅सरकारी योजना और भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

✈️ Join WhatsApp Group