हरियाणा में बदलेगी मतदान की तारीख, मंगलवार को EC द्वारा ऐलान हो सकता है नई तारीखो का
हरियाणा विधानसभा चुनाव: हरियाणा में चुनावों की तारीखों में बदलाव की प्रबल संभावनाएं हैं। सत्ताधारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और अन्य दलों, बिश्नोई समाज की ओर से ज्ञापन जाने के बाद में इस पर विचार संभव है। इतना ही नहीं अगर आयोग ने बात मान ली तो चुनाव 7 या फिर आठ अक्तूबर को हो सकते हैं। प्रदेश चुनाव अधिकारी सीईओ पंकज अग्रवाल ने पूरा मामला देश के चुनाव आयुक्त को भेजा है, जिस पर विचार चल रहा है।
यहां पर आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला अन्य नेताओं ने चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है। मंगलवार को चुनाव आयोग ओर से औपचारिक घोषणा की जा सकती है। नेताओं का तर्क है कि एक अक्तूबर के आसपास वीकेंड और छुट्टियां हैं। इस कारण लोग बाहर घूमने जा सकते हैं, जिसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है।
छुट्टी के कारण कम वोटिंग का खतरा : नायब सैनी
सीएम हरियाणा नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की चिंता की है कि लगातार छुट्टियां है। पहले शनिवार और रविवार है इसके बाद फिर दो अक्तूबर है। एक तारीख को चुनाव की और दो अक्तूबर को गांधी जी की जयंती की छुट्टी है। लगातार चार-पांच छुट्टी है। कहीं ऐसा ना हो की वोटिंग कम हो जाए।
क्या होगी नई चुनाव तारीख
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्तूबर की जगह 7 या 8 अक्तूबर को मतदान हो सकता है। वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्तूबर को कराई जा सकती है। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है। मंगलवार को बैठकर इस पर अंतिम फैसला ले सकता है।
पंजाब में बदली गई थी तारीख
चुनाव आयोग इससे पहले भी तारीख में बदलाव कर चुका है। साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख 14 फरवरी निर्धारित की गई थी। इसके दो दिन बाद रविदास जयंती थी। पंजाब के काफी लोग रविदास जयंती मनाने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाते हैं। पंजाब में चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में परिवर्तन कर दिया था।