Government Job

HKRN Fresh Registration 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

HKRN Fresh Registration 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा के युवाओं के लिए HKRN Fresh Registration शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने कुछ समय पहले की फ्रेश रजिस्ट्रेशन को बंद किया था।जिसे अब दोबारा से शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए युवाओं को अपनी फैमिली आईडी के द्वारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।

अगर आप भी HKRN Fresh Registration करना चाहते हैं। तो आपको रजिस्ट्रेशन से पहले इसकी जानकारी होना जरूरी है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज के लेख में हमने आपको HKRN Fresh Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।जिससे कि आपके रजिस्ट्रेशन में कोई भी गलती ना हो इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े और लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

HKRN Fresh Registration

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration 2024 Key Points

भर्ती संगठनHaryana Kaushal Rojgar Nigam Registration
पदों का नामहरियाणा फ्रेश पंजीकरण
नौकरी का स्थानहरियाणा 
WhatsApp ग्रुप से जुड़ेंClickHere

HKRN Fresh Registration Age Limit

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी भी आयु 18 से 42 वर्ष है। तो आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा चयन में आयु के आधार पर प्रेफरेंस आपको नीचे बताई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now
वरीयता प्रकारआयु सीमा
प्रथम वरीयता30-36 वर्ष
दूसरी वरीयता36-42 वर्ष
तीसरी वरीयता24-30 वर्ष
चौथी वरीयता18-24 वर्ष

HKRN Fresh Registration Fees

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 236 रुपए का भुगतान करना होगा। जो कि आपको ऑनलाइन माध्यम से करना है। अगर आप भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो 236 रुपए का भुगतान करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार:- 236/- रुपये
  • एससी/एसटी उम्मीदवार:- 236/- रुपये
  • विकलांग व्यक्ति:- 236/- रु.
  • आवेदन शुल्क भुगतान मोड:-  ऑनलाइन

HKRN Selection Process Criteria

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सिलेक्शन प्रक्रिया आपको बहुत ही सरल देखने को मिलेगी। इसमें आपका सिलेक्शन 100 नंबरों के मेरिट के आधार पर किया जाता है।जिसमे की आपको अलग-अलग स्केल के अनुसार आपको नंबर दिए जाते हैं। जो कि आपको नीचे देखने को मिलेंगे ।टोटल 100 नंबरों में से सभी को अलग-अलग श्रेणी के अनुसार नंबर बांटा गये है। जो कि इस प्रकार हैं:-

मानदंडनिशान
पारिवारिक आय के आधार पर40
उम्मीदवार की उम्र10
अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन05
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता05
सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर10
CET पास उम्मीदवार के लिए अंक10
ईज आफ डेप्लॉयमेंट10
देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर10

HKRN Fresh Registration Apply Process

  • सबसे पहले आपकोऑफिशल वेबसाइट पर जाना है उसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
  • अब आपने अपनी फैमिली नंबर डालना है और मेम्बर का चयन कर लेना है।
  • फिर आपने otp डालकर वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपके सामनेआपकी डिटेल खुल कर आएगी। जिसे आपको ध्यान से देखना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में आपको अपनी योग्यता के प्रमाण पत्र और डिटेल्स अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अगले चरण में आपके सामने एक्सपीरियंस और अन्य जानकारी मांगे जाएँगी।
  • अब आपको फाइनल सबमिट करना होगा, फाइनल सबमिट से पहले आपको 236 रुपए की पेमेंट करनी होगी।
  • पेमेंट करते ही आप का फॉर्म्स सफलतापूर्वक भरा जाएगा।
  • इस प्रकार आप HKRN के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अपना फ्रेश रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप HKRN Fresh Registration में आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

👉Click Here To Join our WhatsApp Group

HKRN Fresh Registration LinkClick Here
Latest Govt YojanaClick Here
Official WebsiteClickHere

HKRN Fresh Registration 2024 FAQ

Q. HKRN Fresh Registration के लिए आवेदन कैसे करना है?

Ans. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Sandeep Sharma

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम संदीप शर्मा है। मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूँ। मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। मेरे 3 साल के अनुभव में मैंने जॉब ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग और योजनाओं के लेखन का कार्य किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online