Family Id में Income इस फॉर्म से करवाए कम | PPP Family Id Income Correction Form PDF
Family Id Income Correction Form: हरियाणा में फैमेली आईडी की शुरुआत जबसे हरियाणा सरकार द्वारा की है।तब से फैमेली आईडी की आय की समस्या को लेकर हर दिन लोग विभाग के ऑफिस में चकर काट रहे है । प्रत्येक दिन लोगो की एक ही समस्या होती है की विभाग ने हमारी फैमिली आईडी में इनकम जायदा वेरीफाई कर दी है जिससे हम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है । लेकिन हम योजनाओं के लिए पात्र भी है । इन सब समस्याओं के समाधान के लिए सरकार भी समय समय पर कैम्प का आयोजन करती है । ताकि लोगो की समस्याओं का समाधान किया जा सके ।
लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा Family Id Income Correction के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है । जो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी ने की है । मुख्यमंत्री ने Family Id Income को कम करने के लिए लोगो को एक समाधान बताया है जिससे लोग Family Id Income Correction के द्वारा अपनी आय कम करवा सकते है । तो दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस तरह फैमिली आईडी में अपनी इनकम कम करवा सकते है ।तो लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
क्या कहा सीएम नायब सिंह सेनी ने
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया की जिन लोगो को लगता है की फैमिली आईडी में उनकी आय गलत वेरीफाई हुई है । तो वो लोग सरकार द्वारा लगाए जाने वाले फैमिली आईडी कैम्प में जाकर फॉर्म भरकर अपनी आय को ठीक करवा सकते है ।
दोस्तों आपको नीचे लेख में पूरा प्रोसेस बताया गया है की आप कैसे फॉर्म को भर के अपनी आय को Family Id Income Correction के माध्यम से ठीक करवा सकते है ।
परिवार पहचान पत्र (PPP) में जिन लोगों की इनकम ज्यादा हो गई थी और वह कम करवाना चाहते हैं वे सभी लोग समाधान शिविर में जाकर फॉर्म को स्वयं सत्यापित करके अपनी इनकम कम करवा सकते हैं। pic.twitter.com/OaZjTBzP5n
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 27, 2024
कैसे करवा सकते है फैमेली आईडी में इनकम कम
दोस्तों फैमेली आईडी में इनकम को कम करवाने के लिए आपको एक फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी । जिसे आपको भरना होगा। जिसमे आपको अपनी वो इनकम भरनी होगी जो आप अपनी फैमिली आईडी में करवाना चाहते है । जिसके सभी स्टेप आपको नीचे देखने को मिल जाएगे ।
- सबसे पहले आपको अपनी इनकम कम करवाने के लिए एक आवेदन पत्र की जरूरत होगी जिसको डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे दिया है ।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उस फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लेना है ।
- प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आपको फॉर्म को बिना कोई गलती करे भरना होगा ।
- फॉर्म में आपको पहले वो इनकम भरनी होगी जो इनकम आपकी आईडी में है और उसके बाद 2 नंबर पेहराग्राफ़ में अपनी वो इनकम भरनी होगी जिसे आप अपनी आईडी में करवाना चाहते है ।
- फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे सरपंच के हस्ताक्षर और मोहर लगवा लेनी है ।
- ये सब करने के बाद आपको फॉर्म और अपनी फैमिली आईडी को लेकर सरकार द्वारा लगाए जाने वाले फैमेली आईडी कैम्प में जाना होगा और ऑपरेटर से Family Id Income Correction की रिक्वेस्ट लगवा देनी है ।
- अगर आपके गाँव में कैम्प नहीं लग रहे है तो आप आपके ब्लॉक ऑफिस में जाके CPLO के पास से भी अपनी Family Id Income Correction की रिक्वेस्ट लगवा सकते है ।
- जब आप अपनी Family Id Income Correction की रिक्वेस्ट लगवा देगें तो आपको 7 से 15 दिन का इंतज़ार करना होगा उसके बाद आपकी फैमेली आईडी में इनकम कम हो जाएगी ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया कि कैसे आप अपनी फ़ैमिली आईडी में इनकम कम करवा सकते। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन पत्र डाउनलोड लिंक :- यहाँ क्लिक करें
👉Click Here To Join our WhatsApp Group
One Comment