Haryana Sarkari YojanaState Government Yojana

Haryana Cotton Anudan Yojana Apply Online:हरियाणा कपास अनुदान योजना

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana Cotton Anudan Yojana 2024 Apply Online: हरियाणा कृषि विभाग ने वर्ष 2024-25 में कपास की खेती तथा इसके अलावा सूक्ष्म पोषक तत्व स्प्रे और आईपीएम के छिड़काव को बढ़ावा देने के लिए राज्य के किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। सरकार इस योजना में राज्य के वो किसान जिसने अपने खेत में बीटी कपास की बुवाई की है। उन सभी को 2000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी । हरियाणा कृषि और किसान कल्याण विभाग ने कपास सब्सिडी सीजन 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी इच्छुक किसान है वो अपना आवेदन 05 सितंबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन भर सकता हैं। आवेदन करने से पहले आपको संपूर्ण जानकारी लेना जरुरी है । तो लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

हरियाणा कपास अनुदान योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप  sarkariyojanaapply.com पर उपलब्ध है।इसके अलावा आपको इस लेख में पात्रता सत्यापन और अन्य सभी जानकारी देखने को मिलेगी। तो लेख को अंत तक जरुर  पढ़े । ताकि आप आवेदन करते समय कोई गलती ना करे।

Haryana Cotton Anudan Yojana

Haryana Cotton Anudan Yojana Overview

योजना विभागकृषि एवं किसान कल्याण, हरियाणा
योजना प्रोत्साहन2000रु. प्रति एकड़
उदेश्य कपास की खेती को बढ़ावा देना 
लाभार्थी हरियाणा राज्य के किसान 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agriharyana.gov.in

हरियाणा कपास अनुदान योजना का उद्देश्य तथा मुख्य बिंदु 

हरियाणा की खरीफ की नकदी फसलों में कपास का महत्पूर्ण स्थान है। प्रदेश के 17 जिलो में कपास की खेती की जा रही है। कपास में मुख्य रूप से बी0टी0 हाईब्रिड किस्मो की बिजाई की जा रही है। कपास की अधिक पैदावार लेने के लिए उन्नत किस्मों को सही समय पर बोने, उपयुक्त खाद देने व समय पर पौध संरक्षण उपाय अपनाने की ओर विशेष ध्यान देना चाहिये। बी0टी0 कपास की बिजाई का सर्वोत्तम समय 15 अप्रैल से 30 मई है। बी0टी0 कपास की बिजाई के लिए कतार से कतार की दूरी 67.5 सै.मी. तथा पौधे से पौधे की दूरी 60 सै.मी. रखनी चाहिए (या) कतार से कतार की दूरी 100 सै.मी. व पौधे से पौधे की दूरी 45 सै.मी. रखनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now

पूर्व से पश्चिम की दिशा में कतारों में बोई गई कपास उत्तर से दक्षिण दिशा में बोई गई कपास के मुकाबले अधिक पैदावार देती है। यह पैदावार बढ़ाने का एक अच्छा साधन है। बिजाई के दो-तीन सप्ताह बाद कतारों में पौधों के सिफारिश किए आपसी फासले को ध्यान में रखकर जितने भी फालतू रोगग्रस्त/कीट प्रभावित व कमजोर पौधे हों उन्हें निकाल दें। एक जगह पर एक ही पौधा रखें। पौधों की छंटाई पहली सिंचाई से पहले पूरी कर लेनी चाहिए। कपास की अच्छी पैदावार लेने हेतू खाद, निराई-गुराई, सिंचाई, चुनाई, कीड़े व बीमारियों के प्रबंधन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा प्रकाशित खरीफ फसलों की समग्र सिफारिशों अनुसार प्रबंधन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि :- 05.09.2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 30.09.2024

Haryana Cotton Anudan Yojana Documents Required / आवश्यक दस्तावेज़

  • MFMB ID No, Mobile No, Parivar Pehchan Patra(PPP).
  • पैन कार्ड।
  • आरक्षण प्रमाण पत्र, यदि कोई हो।
  • उपक्रम परफॉर्मा.
  • भूमि धारण प्रमाण पत्र (फर्द/जमा)।

Haryana Cotton Anudan Yojana Subsidy Detail / सब्सिडी विवरण

  • किसान का मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
  • किसान द्वारा खेत के सत्यापन के बाद ही किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

List of Districts covered under Haryana Cotton Subsidy Scheme

इस स्कीम में केवल हरियाणा राज्य के कपास उत्पादक जिलो सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जीन्द, रोहतक, झज्जर, नारनौल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरूग्राम, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, पानीपत, सोनीपत व कैथल के किसान ही आवेदन कर सकते है । अन्य जिलो के किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है ।

Haryana Cotton Anudan Yojana के दिशा निर्देश

  • अनुदान लेने के लिए किसान का ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत होना बहुत जरूरी है ।
  • जब किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत करेगा तो किसान विभाग के पोर्टल पर अपनी कपास की फसल का ब्यौरा भी देगा।
  • इस स्कीम में सूक्ष्म पोषक तत्वो व एकीकृत कीट प्रबंधन को बढावा देने के लिए किसान को 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000/- रुपये प्रति एकड़, जो भी कम हो, का अनुदान दिया जायेगा।
  • कोई भी किसान अधिकतम 2 एकड़ का अनुदान ले सकता है ।
  • किसान उपरोक्त मद में प्रयोग होने वाली कृषि साम्रगी चैधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी/अर्ध सरकारी/सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीदकर विभाग के पाॅर्टल पर अनुदान के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वो व एकीकृत कीट प्रबंधन के बिल अपलोड करेगा।
  • कपास के क्षेत्र व बिलो की जांच के बाद अनुदान की राशि को किसान के बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।
  • किसान जायदा जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप Haryana Cotton Anudan Yojana के लिए आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

👉Click Here To Join our WhatsApp Group

 Online Apply LinkClick Here 
Download NotificationClick Here 
Latest Govt YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here

Haryana Cotton Anudan Yojana FAQ

Q. What is Starting Date for Haryana Cotton Anudan Yojana?

Ans. September 05, 2024

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Q.What is Last Date Haryana Cotton Anudan Yojana?

Ans. September 30, 2024

Q. How much subsidy will be available in Haryana Cotton Subsidy Scheme?

Ans. 2000 Rs per acre

Sandeep Sharma

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम संदीप शर्मा है। मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूँ। मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। मेरे 3 साल के अनुभव में मैंने जॉब ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग और योजनाओं के लेखन का कार्य किया है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online