राशन कार्ड KYC ऑनलाइन 2 मिंट में : Haryana Ration Card EKYC Online - Sarkari Yojana Apply

राशन कार्ड KYC ऑनलाइन 2 मिंट में : Haryana Ration Card EKYC Online

Haryana Ration Card EKYC Online 2025: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए K KYC को करवाना जरूरी कर दिया है। जिसको लेकर सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी को लेकर लम्बे समय से आदेश दिए जा रहे थे। अभी तक KEYC करवाने के लिए कार्ड धारकों को राशन डिपो पर जाकर ईकेवाईसी करवाना होता था। परंतु अब राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही अपनी ई केवाईसी कर पाएंगे।

हरियाणा सरकार ने इस EKYC प्रणाली को इतना आसान बना दिया है।की लाभार्थियों को अब राशन डिपो पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। क्योकि जिनको भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन मिलता है वह सभी लाभार्थी अब अपने मोबाइलसे ऐप से जरिये ही Haryana Ration Card EKYC Online कर सकते हैं। जिसकी सभी जानकारी आपको आज के इस लेख में बताई जाएगी ।

Haryana Ration Card EKYC Online

Haryana Ration Card EKYC Online Overview

Published Organization Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Haryana
APP Name
MERA KYC
Type of Process Online
Category Govt. Scheme
Official Website https://haryanafood.gov.in/

क्यो जरूरी है EKYC करवाना?

खाद्यान्न आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर जी ने बताया कि Haryana Ration Card EKYC Online को करवाना अब जरूरी है। क्योकि बहुत से ऐसे लोग हाए जो फर्जी तरीक़े से राशन ले रहे है, उन सभी को रोकने के लिए ही सरकार ने ई केवाईसी को अनिवार्य किया है। मंत्री  जी ने आगे बताया कि अब प्रदेश के राशन कार्ड धारको को ईकेवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।राशन कार्ड धारक को अब अपने मोबाइल में मेरा ई केवाईसी ऐप इंस्टॉल करना होगा। जिसके माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन या ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी की जा सकेगी।  जिसमे मुस्किल से 5 मिंट का समय लगेगा । अभी तक हरियाणा में केवल 48% लोगों ने ही अपनी ही केवाईसी करवाई है। इस मोबाइल ऐप को किसी भी स्मार्टफोन एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Documents Required

  • AADHAR Card.
  • Mobile Number.

Haryana Ration Card EKYC Online कैसे करें

  • सबसे पहले मेरा KYC ऐप को डाउनलोड करना है । जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है ।
  • डाउनलोड करने के बाद सभी परमिशन को आपने Allow करना है । तथा स्टेट की लोकेशन को वेरीफाई करें।
  • ई-केवाईसी कराने के लिए कदम:
  1. 1. मेरा e-KYC ऐप डाउनलोड करें:
    गूगल प्ले स्टोर से “मेरा e-KYC” ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  2. 2. लोकेशन दर्ज करें:
    ऐप में अपनी लोकेशन अपने राज्य को दर्ज करें।
  3. 3. आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करें:
    अपना आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
  4. 4. फेस-ई-केवाईसी:
    “फेस-ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें और अपने चेहरे का फोटो क्लिक करके सबमिट करें।
  5. 5. सत्यापन:
    आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप Haryana Ration Card EKYC Online कैसे कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

👉Click Here To Join our WhatsApp Group

App Link Click Here
How to do Ration Card Haryana EKYC (Video) लिंक जल्द आएगा 
Latest Govt Yojana Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

📢 Join Sarkari Job & Yojana Group
           

✅सरकारी योजना और भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

✈️ Join WhatsApp Group