Haryana School Summer Vacation 2025:गर्मियों की छुट्टियाँ घोषित
Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से हर वर्ष सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश किया जाता है। जो की 30 दिन का रहता है। यह अवकाश बढ़ती हुई गर्मी के कारण किया जाता है। तो पिछले सालों की भाँति इस साल भी Haryana School Summer Vacation 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से घोषित किया गया है। यह अवकाश इस बार भी 30 दिन का ही रहने वाला है।
Haryana School Summer Vacation 2025: Every year, Haryana Directorate of School Education declares summer vacation in both government and private schools. Which lasts for 30 days. This vacation is declared due to increasing heat. So like previous years, this year also Haryana School Summer Vacation 2025 has been declared by Haryana Directorate of School Education. This vacation is going to be of 30 days this time too.
जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है, जिसके अनुसार यह ग्रीष्मकालीन कालीन अवकाश स्कूलों में लागू किया जाएगा। जिसके फलस्वरुप 30 दिन तक संपूर्ण हरियाणा में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा चाहे वह सरकारी हो या फिर निजी स्कूल।
Regarding which, the Directorate of Education has sent information to all the District Officers, Block Education Officers and Block Basic Education Officers, according to which this summer vacation will be implemented in schools. As a result of which all private and government schools will remain closed in entire Haryana for 30 days. This order will be applicable to all the recognized schools of the state whether it is a government or private school.

क्यों किया जाता है ग्रीष्मकालीन अवकाश
जैसा कि आपको पता है जून महीना में गर्मी अपने उफान पर होती है। जिसके कारण तापमान अपने चरम सीमा पर रहता है, जिसके फलस्वरुप अगर स्कूल खुलेंगे तो बच्चों की तबीयत को बड़ा खतरा हो सकता है। क्योंकि इस समय हीट वेव का चलन एक आम बात होती है, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होती है जिससे बच्चों को बहुत सी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। जिसमें सबसे बड़ा बीमारी होती है बच्चों को चक्कर आना। तो हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से हर वर्ष जून महीने में छुट्टियां की जाती हैं। ताकि बच्चों पर इसका कम से कम असर पड़े।
As you know, the heat is at its peak in the month of June. Due to which the temperature remains at its peak, as a result of which if the schools open, then there can be a big danger to the health of the children. Because at this time the trend of heat wave is a common thing, due to which there is a lack of water in the body, due to which children can develop many diseases. The biggest disease in which is dizziness in children. So every year holidays are declared in the month of June by the Haryana Education Department. So that it has a minimum impact on the children.
कब शुरू होंगे Haryana School Summer Vacation 2025?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से आज 19 मई 2025 नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जोकि सभी सभी जिला अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूलों को भेजा गया है । जिसमे बताया गया है की इस साल ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक रहेगा । इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे । फिर 1 जुलाई 2025 को पुनः सभी स्कूल पहले की तरह तय समय पर खुलेंगे ।
A notification has been issued today on 19 May 2025 by the Directorate of School Education, Haryana. Which has been sent to all the district officers, block education officers and block basic education officers and schools. It has been told that this year the summer vacation will start from 1 June 2025 and will continue till 30 June 2025. During this time all government and private schools will remain closed. Then on 1 July 2025, all schools will open again at the scheduled time as before
- 🔥 भारत सरकार दे रही है 10वीं, 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में लैपटॉप,ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू
👇
Free Laptop Apply Link