Lado Lakshmi Yojana List 2025: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया जा चुका है जिसके अंतर्गत महिलाओं को ₹2100 प्रति महीना के धनराशि दी जाएगी। जिसके लिए सरकार की तरफ से लिस्ट भी जारी कर दी गई है।लिस्ट के आधार पर महिलाओं को सरकार पैसे देगी ।Lado Lakshmi Yojana List 2025 लिस्ट को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी जाएगी।
अगर आप भी हरियाणा की महिला है और ₹2100 रुपए प्राप्त करना चाहती हैं। तो सरकार द्वारा चलाई गई Lado Lakshmi Yojana के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए योजना की जरूरी योग्यता के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। इसलिए आज के लेख में आपको हम लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। जिसे प्राप्त कर आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Lado Lakshmi Yojana List 2025 Overview
| योजना का नाम | Lado Lakshmi Scheme Haryana |
| द्वारा लॉन्च किया गया | हरियाणा सरकार |
| उद्देश्य | वित्तीय सहायता प्रदान करना, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना |
| लाभार्थियों | 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं |
| फ़ायदा | रु. 2,100 प्रति माह |
| स्थानांतरण विधि | लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से |
| राज्य | हरियाणा |
| वर्ष | 2025 |
| पंजीकरण प्रारंभ तिथि | 25 सितंबर 2025 |
| से व्युत्पन्न | Existing Haryana Ladli Lakshmi Yojana |
| आवेदन का तरीका | ऑनलाइन ऐप के द्वारा |
Haryana Lado lakshmi Yojana का लक्ष्य
हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। ताकि महिलायें अपने जीवन को सुधार सके । अगर महिलाओं को आर्थिक स्तर अच्छा होगा । तो वो अपने जीवन में अपने लिए खुद भी रोजगार उत्पन्न कर पाएगी । जिससे की उसके जीवन के साथ उसके परिवार का भी जीवन सुधरेगा । Haryana Lado lakshmi Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन अपना आवेदन पेश करना होगा । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फ़रवरी के बाद कभी भी शुरू हो सकती है।
अब बिना डोमिसाइल के भी कर पाएंगे आनलाइन रजिस्ट्रेशन
- हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल की शर्त को हटा दिया है। अब बिना डोमिसाइल के भी हरियाणा की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- ध्यान देने योग्य: अभी के लिए हरियाणा की महिलाएं बिना डोमिसाइल अपना आवेदन भर सकती है परंतु सत्यापन प्रक्रिया के लिए आपका आवेदन निवास प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही आपका फॉर्म वेरीफाई किया जाएगा।

Lado lakshmi Yojana Haryana Eligibility Criteria
- हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए ।
- महिला की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- महिलाएं BPL परिवारों से संबंधित होनी चाहिए।
- वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार में कोई भी आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
- योजना के माध्यम से एकल, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा।
किन महिला को लाभ नहीं मिलेगा
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना
- विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता नियम
- हरियाणा दिव्यांग वित्तीय सहायता नियम, 2025
- लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता
- कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता
- हरियाणा बौनों को भत्ता
- एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को वित्तीय सहायता
- विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता योजना, 2023
- पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना, या
- सरकार द्वारा पहले से अधिसूचित या समय-समय पर अधिसूचित की जाने वाली ऐसी कोई अन्य योजनाएँ
हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- फैमिली आईडी
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- डोमिसाइल
- बिजली बिल
- ईमेल आईडी
लाडो लक्ष्मी योजना लाभार्थियों की सूची कैसे तैयार की जाती है?
- सीआरआईडी आवेदन प्राप्त होने के पंद्रह दिनों के भीतर पंजीकृत आवेदनों में दी गई जानकारी का मिलान मौजूदा पीपीपी डेटाबेस और अन्य सत्यापन तंत्रों के साथ करके विवरणों का सत्यापन करेगा, जैसा कि सीआरआईडी विभाग द्वारा तय किया जा सकता है।
- सत्यापन पूरा होने के बाद, सीआरआईडी पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करेगा और उन्हें उनकी पात्रता के बारे में सूचित करते हुए एक एसएमएस भेजेगा और उनसे योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि का चयन करने का अनुरोध करेगा, अर्थात, या तो 2100 रुपये प्रति माह का पूर्ण लाभ या उनकी पसंद के अनुसार कम राशि।
- वे लाभ राशि के संबंध में इस व्यक्तिगत विकल्प का प्रयोग करेंगे और अपनी पंजीकरण आईडी का उपयोग करके साइन अप करके लाडो लक्ष्मी ऐप पर आय सावधानी के लिए सहमति प्रदान करेंगे।
- सीआरआईडी द्वारा सत्यापन के बाद अयोग्य पाई गई महिलाओं की सूची रिकॉर्ड और सूचना के लिए सेवा विभाग के साथ भी साझा की जाएगी।
- यह स्पष्ट किया जाता है कि एक बार CRID द्वारा किसी आवेदन को अयोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद, उसे बाद में पात्र आवेदन में परिवर्तित नहीं किया जा सकता। आवेदक को अद्यतन/संशोधित विवरणों के साथ एक नया आवेदन प्रस्तुत करना होगा और उसके आवेदन पर नए सिरे से विचार किया जाएगा।
- सीआरआईडी प्रत्येक माह की सात तारीख तक पात्र महिलाओं की अंतिम सूची तैयार कर सेवा विभाग को भेजेगा।
- सत्यापित डेटा प्राप्त होने पर, सेवा विभाग, संबंधित डीएसडब्ल्यूओ के माध्यम से, दो कार्य दिवसों के भीतर पोर्टल यानी http://pension.socialjusticehry.gov.in पर प्रत्येक पात्र महिला के लिए एक डीडीएलएलवाई आईडी तैयार करेगा।
लाडो लक्ष्मी योजना सूची 2025 – ऐसे नाम जांचें लिस्ट में
हर चरण के बाद आपकी सहायता के लिए निचे फोटो भी दी गयी है जिसको देख कर आप लिस्ट में नाम चेक कर सकते है। जिसका सीधा लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगा :-
- चरण 1 : सबसे पहले, लाडो लक्ष्मी योजना सूची 2025 देखने के लिए हरियाणा सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन वेबसाइट पर जाएं। लिंक नीचे है।
- चरण 2 : वेबसाइट होमपेज पर “लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दी गई छवि में दिखाया गया है।

- चरण 3 : दिखाई देने वाले नए पृष्ठ पर आवश्यक विवरण जैसे जिला, क्षेत्र, ब्लॉक / एमसी, गांव और पेंशन प्रकार (दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना/Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana), छांटने का क्रम (Sort Order) का चयन करें।

- चरण 4 : स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करें और “लाभपात्रों की सूची देखें ” बटन पर क्लिक करें, और चयन मानदंडों से मेल खाने वाले लाभार्थियों की सूची नीचे दी गई छवि के अनुसार List प्रदर्शित हो जाएगी।

अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आपको अगले महीने से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Check Your DDLLY ID by Aadhar Card // Pension Status
- सबसे पहले आपको हरियाणा समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें” आप्शन पर क्लिक करना होगा। नीचे फोटो भी दिखाई गई है।

- दिए गए ऑप्शन में आपको आधार संख्या सेलेक्ट करना होगा और अपना आधार नंबर व कैप्चा भर के विवरण देखे पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको लाभार्थी की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पेंशन आईडी, पेंशन का स्टेटस आदि दिखाई देगा।

- अगर आधार नंबर डालकर सर्च करने पर ‘No Record Found या “Aadhaar Number XXX does not exist” दिखता है तो आपका अभी लिस्ट में नाम नहीं आया है।
Lado Lakshmi Yojana Registration Apply Online
- सबसे पहले आपको लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना है । जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
- फिर आपको Lado Lakshmi Scheme APPLY पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर नंबर माँगा जाएगा ।जिससे आपको भर देना है ।
- फिर आपने send otp पर क्लिक करके नंबर पर आए otp से वेरीफाई कर लेना है ।
- अब आपको उस महिला मेम्बर को चुनना है , जिसके लिए आप आवेदन कर रहे है ।
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भर देना है ।
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इस प्रकार आपका फॉर्म सफलता पूर्वक Lado Lakshmi Scheme Haryana के लिए जमा हो जाएगा ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया कि कैसे आप Haryana Lado lakshmi Yojana 2025 के लिए आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।
Haryana Lado lakshmi Yojana 2025 FAQ
Q. लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म कब भरे जाएंगे?
Ans. योजना के फॉर्म 25 सितंबर से भर सकते है।
Q. हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?
Ans. लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है, जिसका लाभ महिलाओं को सीधे उनके बैंक ख़ातो में दिया जाएगा ।
Q. योजना के लिए आवेदन करने हेतु कौन लोग पात्र होंगे?
Ans. BPL परिवारों की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं।
Q. मैं लाडो लक्ष्मी योजना में अपना आवेदन कैसे कर सकता हूं?
Ans. आवेदक को अपना आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
Q. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होंगे?
Ans. आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट आकार की तस्वीरें और आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
Q. क्या यह योजना सभी महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी?
Ans. नहीं सभी महिलाए इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी । केवल जो महिला गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रही है । व्ही महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी ।