Haryana Lado Lakshmi Registration – Apply Online Haryana Lado Lakshmi Yojana 2025 Registration Start Now // Apply Online // Notification Released
Lado Lakshmi Yojana Registration 2025: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू किया है । जिसमे महिलाओं को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। Lado Lakshmi Yojana के Registration 25 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके है । लेकिन हरियाणा सीएम नायब सैनी ने इस योजना आय सीमा में बड़ा बदलाव किया है , जोकि पहले 1 लाख थी उसे बड़ा दिया गया है ।
लाडो लक्ष्मी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी । क्योकि आपको अपना पंजीकरण करने में कोई गलती नहीं करनी है । इसलिए आपको आज के इस लेख में Lado Lakshmi Yojana Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे । इसलिए आपको सलाह दी जाती है की आप लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।

Lado Lakshmi Scheme Overview
योजना का नाम | Lado Lakshmi Scheme Haryana |
आयु सीमा | 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं |
लाभ | रु. 2,100 प्रति माह |
स्थानांतरण विधि | लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से |
राज्य | हरियाणा |
वर्ष | 2025 |
पंजीकरण प्रारंभ तिथि | 25 सितंबर 2025 से |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन ऐप द्वारा |
Lado Lakshmi Yojana का उद्देशय
लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू करने का मुख्य उदेशय हरियाणा राज्य की महिलाओं को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता देकर उनका आर्थिक और मानसिक दोनों विकास करना है । क्योकि अगर महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी तो उसका मानसिक स्तर भी अच्छा होगा । जिससे की वो अपना काम अच्छे से कर पाएगी और देश में अपनी भागीदारी निभा पाएगी । इसलिए सरकार ने महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू किया है ।
लाभार्थियों के पास भेजे मेसेज
आज उन सभी के पास मेसेज भेजे गए है जिनके आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार कर लिए गए है। और उन्हें अब मोबाइल ऐप में जाके आगे का फॉर्म पूरा करना होगा। जिसका प्रोसेस आपको नीचे बताया गया है कि कैसे आप Form Accepted होने के बाद क्या करें // सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया मैसेज आने के बाद क्या करें। ये आपको ध्यान से देखना है और फॉर्म पूरा कर लेना है।
आय सीमा को 1 लाख 40 हजार तक बढ़ाया
योजना में पहले आवेदन के लिए फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1 लाख से कम वाले ही आवेदन कर सकते थे,लेकिन आप योजना की ऑफिसियल मोबाइल ऐप में आवेदन के लिए आय सीमा को बढ़ा कर 1 लाख 40 हजार कर दिया है, जिससे अब 1 लाख से ऊपर के आय वाले भी आवेदन कर पाएंगे। जिसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल में लाडो लक्ष्मी योजना की मोबाइल ऐप को Update करना होगा तभी आप 1 लाख से ऊपर की आय के लिए आवेदन कर पाएंगे।
कैसे देखे फॉर्म Accept हुआ या Reject हुआ
अगर आपने भी लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन किया है तो आप जल्दी से लाडो लक्ष्मी योजना की मोबाइल ऐप में जाके आवेदन स्टेटस देखे की आपका फॉर्म Accept हुआ या Reject । क्योकि जिसने आवेदन किया है उन सबका आज फॉर्म स्टेटस जारी हो चुका है।
Form Accepted होने के बाद क्या करें // सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया मैसेज आने के बाद क्या करें
- सबसे पहले ऐप को लागिन करें जिस मोबाइल नंबर से फार्म अप्लाई किया गया था।
- ‘योजना लाभ राशि अपडेट करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जहां Accepted लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी जानकारी आपके सामने दिखाई देगी, उसके बाद सबमिट कर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे पुछा जाएगा कि क्या आपके द्वारा ली जाने वाली 2100 सही है। आपको Yes कर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको आपको भर के सबमिट कर देना है।
- फाइनल सबमिट हो जाने के बाद आपके फार्म का स्टेटस Completed Show करने लगेगा। फोटो नीचे दी गई है ऐसा हो जाने पर आपको अगले महीने से 2100₹ मिलने शुरू हो जाएगा।
Lado lakshmi Yojana Haryana Eligibility Criteria
- हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए ।
- महिला की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- महिलाएं BPL परिवारों से संबंधित होनी चाहिए।
- वार्षिक आय 1 लाख 40 हजार से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार में कोई भी आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
- योजना के माध्यम से एकल, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा।
किन महिला को लाभ नहीं मिलेगा
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना
- विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता नियम
- हरियाणा दिव्यांग वित्तीय सहायता नियम, 2025
- लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता
- कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता
- हरियाणा बौनों को भत्ता
- एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को वित्तीय सहायता
- विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता योजना, 2023
- पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना, या
- सरकार द्वारा पहले से अधिसूचित या समय-समय पर अधिसूचित की जाने वाली ऐसी कोई अन्य योजनाएँ
हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- फैमिली आईडी
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- डोमिसाइल
- बिजली बिल
- ईमेल आईडी
Lado Lakshmi Yojana Registration Apply Online
- सबसे पहले आपको लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना है । जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
- फिर आपको Lado Lakshmi Scheme APPLY पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर नंबर माँगा जाएगा ।जिससे आपको भर देना है ।
- फिर आपने send otp पर क्लिक करके नंबर पर आए otp से वेरीफाई कर लेना है ।
- अब आपको उस महिला मेम्बर को चुनना है , जिसके लिए आप आवेदन कर रहे है ।
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भर देना है ।
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इस प्रकार आपका फॉर्म सफलता पूर्वक Lado Lakshmi Scheme Haryana के लिए जमा हो जाएगा ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया कि कैसे आप Lado Lakshmi Yojana Registration 2025 के लिए आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।
ऐप डाउनलोड Link | Click Here | ||||
Download करने का वीडियो | Click Here | ||||
जिला वाइज पात्र महिलाओं की लिस्ट | Click Here | ||||
नोटिफिकेशन लिंक | Click Here | ||||
Latest Govt Yojana | Click Here |
Lado Lakshmi Scheme Haryana FAQ
Q. लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?
Ans. लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई एक योजन है । जिसमे 2,100 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है ।
Q. इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु कौन पात्र है?
Ans. बीपीएल परिवारों की 23 से 60 वर्ष आयु की महिलाएं पात्र होंगी ।
[email protected]
Ok
[email protected]
Lado
no
Hii
Geeta devi
Only bpl priwar ki ladies ko ye banifit dia h 2100 jisko jada jrurt h wo rhe gya. Kayi ladies ek parisar ki 3 ladies ko ek sath mil rha h. Isse acha hota ap sbhi ladies ko dete har family main ek ladies ko.
Anjali Singh Anjali singh [email protected]. Pali chowk.